NATIONAL NEWS

कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर एवं झुंझुनूं को मिला एक-एक ट्रैक्टर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



कृषि विश्वविद्यालय कुलपति और बागवानी प्रौद्योगिकी संस्थान निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीकानेर, 30 जुलाई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से संबंद्ध कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर और झुंझुनूं को एक- एक ट्रैक्टर की सौगात मिली है। मंगलवार को इन दोनों ट्रैक्टर को कृषि विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय बागवानी प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ आर.एस.कुरिल और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि नया ट्रैक्टर मिलने से कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर और झुंझुनूं को कृषि कार्यों में इसका फायदा मिलेगा। निदेशक प्रसार डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि भारतीय कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से करीब 8-8 लाख रू. की लागत से ये दोनों ट्रैक्टर उपलब्ध करवाए गए हैं।

इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ पी.एस.शेखावत, निदेशक प्रसार डॉ सुभाष चंद्र, छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह, कृषि महाविद्यालय डीन डॉ पी.के.यादव, भू-सदृश्यता एवं राजस्व सर्जन निदेशक डॉ दाता राम, कुलपति के ओएसडी इंजी. विपिन लड्डा, केवीके बीकानेर के इंचार्ज डॉ दुर्गा सिंह, डॉ मदन लाल रैगर, प्रसार कार्यालय से श्री श्याम सुंदर व्यास, श्री नवरतन प्रकाश, एसआरएफ श्री मुकेश चौधरी, श्री रामावतार यादव, श्री मकबूल, श्री बुद्धाराम समेत अन्य उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!