केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने ‘जलती खाकी निक्कर’ की ट्वीट:कहा- भारत आपके पुरखों ने तोड़ा राहुलजी, जुड़ 2014 के बाद से रहा है
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की वह तस्वीर ट्वीट कर शेयर की है, जिसमें RSS के खाकी निक्कर को जलते और उसमें से धुआं उठते हुए दिखाया गया है। तस्वीर के नीचे लिखा है ‘145 डेज़ मोर टू गो’, ऊपर तिरंगे कलर में लिखा है भारत जोड़ो यात्रा।
गजेंद्र सिंह ने गांधी परिवार और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा है- भारत तो आपके पुरखों ने तोड़ा था राहुल जी ! जुड़ तो साल 2014 के बाद से रहा है। अपने अलावा बाकी सभी को जलाने की सोच रखने वालों का आज के नए भारत में कोई काम नहीं है।




इससे उसके ‘अपने-वाले’ जो खुश होंगे
गजेंद्र सिंह ने कहा- आधा लाख (50 हजार) की टीशर्ट पहनने वाला शहजादा भारतीय संस्कृति की प्रतीक खाकी को जलाना ही चाहेगा, इससे उसके ‘अपने-वाले’ जो खुश होंगे। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का जो ट्वीट और फोटो गजेंद्र सिंह ने पोस्ट कर टिप्पणी की है, उसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से लिखा गया है- देश को नफरत के बंधन से मुक्त करने और BJP-RSS की ओर से किए गए डैमेज से बाहर निकालने के लिए स्टेप-बाई-स्टेप हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।
गहलोत को किस नाम के आगे जिन्दाबाद सुनने से डर लगता है
जोधपुर से आने वाले केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंगलवार को दूदू में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता में CM सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर की ओर से लोगों को धमकाने के मुद्दे पर भी CM अशोक गहलोत को टारगेट पर लिया। शेखावत ने कहा- ”ये कौन सा कानून है, जिसमें राजीव गांधी और अशोक गहलोत के अलावा किसी और के नाम के नारे लगाने पर पुलिस पकड़कर केस बना देगी। अशोक गहलोत को किस नाम के आगे जिन्दाबाद सुनने से डर लगता है। अपने ही कार्यकर्ताओं को पुलिस का डर दिखा कर क्या हासिल हो जाएगा। यहां नहीं तो कहीं और नारे लगेंगे। ”
CM ने प्रदेश के 25 सांसदों को नकारा कहा इसलिए भी गजेंद्र सिंह नाराज
दूदू में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। इस दौरान गहलोत ने राजस्थान के बीजेपी से चुने गए 25 सांसदों (1 RLP सांसद शामिल) को निकम्मा और नाकारा तक कह डाला। गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता ने केंद्र में 25 सांसदों को बीजेपी पार्टी से चुनकर भेजा। लेकिन ERCP परियोजना को लेकर कोई मांग नहीं रखी है। समारोह के दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा,सीएम सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवजीराम खुरडिया मौजूद रहे। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर लम्बे समय से सीएम गहलोत, राजस्थान सरकार और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच अदावत चल रही है।दोनों तरफ से खूब बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप भी लग चुके हैं। एक बार फिर सीएम की ओर से यह मुद्दा उठाए जाने और बीजेपी सांसदों की सभा में बदनामी किए जाने से भी गजेंद्र सिंह नाराज हैं।

Add Comment