बीकानेर, 18 जून, श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी निर्जला एकादशी पर आम, तरबूज व ठंडाई की लंगर सेवा लगाई गई। छबीली सुबह 9:00 बजे से शुरू की गई एवं पूरे दिन भर चली। समिति द्वारा श्री गुरु अर्जुन दास, हुकुमी देवी, अनुज मल्होत्रा, सतपाल कोर, नरेश शर्मा, अभिषेक निर्वाण, खुशी, राजरानी, निशा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने तप्ती गर्मी में मनुहार कर तन मन से सेवा की।
साथ ही शाखा बीकानेर द्वारा भी निर्जला एकादशी के उपलक्ष मे केईएम रोड पर तप्ती गर्मी में चलते राहगीरों को मनुहार कर आम रस, लस्सी व शरबत का पेय पदार्थ पिलाया गया। छबीली सुबह से शाम तक चली। गुरु अर्जुन दास जी के आदेशानुसार डिस्पोजल का बहिष्कार कर स्टील के गिलासों का उपयोग किया गया। कार्यों में समिति के उषा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, बसंत किराडू, अरुण भाटी, हिमांशु किराडू, विवेक व्यास, नवनीत, सोनू स्वामी, मयंक गहलोत, कपिल अरोड़ा, वैभव गुप्ता, हिमांशी गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, दिलीप कुमार, शशि अग्रवाल, भारती व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। सभी ने बढ़ चढ़कर सेवा की और पुण्य के भागीदार बने।
Add Comment