



बीकानेर।केईएम रोड बी सेठिया गली में एक पुरुष के मृतावस्था में मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना की सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंचे।ताहिर हुसैन ने बताया कि मृत पुरुष की अब तक पहचान नहीं हो सकी है उसकी उम्र 40 से 45 साल के मध्य लग रही है तथा उसके हाथ पर पीएम मुन्नी लिखा हुआ है।
इस दौरान हाजी जाकिर शोएब भाई असहाय सेवा संस्थान के सेवादार राजकुमार, ताहिर हुसैन, रमजान अली, मोहम्मद जुनैद, अब्दुल सत्तार आदि ने भी सहयोग किया।
Add Comment