NLU जोधपुर में केवल IAS-RAS ही लगेंगे रजिस्ट्रार, VC बनने के लिए प्रोफेसर होना जरूरी नहीं, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर और हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी जयपुर में, कुलपति को लेकर आज विधानसभा में अलग अलग बिल पारित, हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी में VC बनने के लिए पहले तय योग्यताओं को बदलकर, अब उसमें पत्रकारिता और जनसंचार के अनुभव वालों को भी शामिल किया जा रहा, NLU जोधपुर में अब तक एक व्यक्ति के कुलपति पद पर टर्म को लेकर कानून में प्रावधान नहीं था, अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी संशोधन बिल में यह प्रावधान में किया, एक व्यक्ति दो बार से ज्यादा कुलपति नहीं बन सकेगा, 70 साल की उम्र से ज्यादा का व्यक्ति भी कुलपति नहीं बन सकेगा, एक व्यक्ति अधिकतम दो बार और 70 साल तक की उम्र पूरी करने तक कुलपति रह सकेगा, NLU में अब स्टेट कोटा लागू होने जा रहा, इसमें कुल सीटों पर 25 फीसदी स्टूडेंटस राजस्थान के होंगे, राजस्थान के स्टूडेंटस के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी

Add Comment