कोटा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता झालावाड़ के दर्शन बी एड कॉलेज में संपन्न






झालावाड़। कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता आज झालावाड़ के दर्शन बी एड कॉलेज में संपन्न हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा लालवानी ने कहा कि आज युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वैसे भी एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का विकास संभव है।
इसलिए खेलकूद की महत्ता बहुत बढ़ गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन कोटा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष विशाल जोशी तथा नीरज कुलश्रेष्ठ ने आज के युग में युवाओं हेतु कराटे की उपयोगिता पर विचार रखें। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शन बी एड कॉलेज निदेशक मनोज लालवानी ने महाविद्यालय द्वारा करवाई जा रही विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों का परिचय दिया। कार्यक्रम का प्रबंधन विश्वविद्यालय के नॉमिनी आशीष यादव, तरुण शर्मा, और भूपेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षाविद तथा प्रोफेसर डॉ रेखा लालवानी ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट का ब्योरा दिया तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Add Comment