NATIONAL NEWS

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग का मेगा जॉब फेयर प्रारम्भ पहले दिन 7 हजार 972 युवाओं ने दिया साक्षात्कार, 1 हजार 70 का हुआ चयन ,मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार को करेंगे जॉब फेयर का अवलोकन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 29 नवंबर। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग का मेगा जॉब फेयर मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के मैदान में प्रारम्भ हुआ। पहले दिन 7 हजार 972 युवा उपस्थित हुए। सायं 5 बजे तक इनमें से 1 हजार 70 का चयन किया गया।
जॉब फेयर के लिए अब तक 30 हजार 816 युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। दो दिवसीय जॉब फेयर का समापन बुधवार को होगा। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होंगे। मुख्यमंत्री पचास युवाओं को ऑफर लेटर सौपेंगे। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू भी किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जॉब फेयर के तहत लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन करेंगे।
पहले दिन जॉब फेयर के प्रति युवाओं में बेहद उत्साह देखने को मिला। अनेक युवाओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवाए, वहीं मेला स्थल पर रजिस्ट्रेशन के लिए दस काउंटर लगाए गए। युवाओं को मेला स्थल पर प्रवेश के बाद दो होल्डिंग एरिया में रखा गया। जहां इन युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं के अलावा मोटिवेशनल जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। होल्डिंग एरिया से आगे दो डोम बनाए गए। इनमें 62 कंपनियों के लिए एक-एक स्टॉल बनाई गई है। होल्डिंग एरिया के बाद युवाओं ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि को साक्षात्कार दिया। जॉब फेयर के दौरान 10 हजार से अधिक युवाओं के लिए 10 सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।
जॉब फेयर के पहले दिन कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। वहीं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी जायजा लिया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से सुजस एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आरसेटी, उद्योग सहित अन्य विभागों के स्टॉल्स लगाए गए।
बुधवार को आएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जयपुर से प्रातः 9.30 बजे हवाई मार्ग से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड में मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे हवाई मार्ग से बीकानेर से सरदारशहर के लिए प्रस्थान करेंगे।

रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी तथा कौशल, रोजगार और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना मौजूद रहेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!