NATIONAL NEWS

क्या जयपुर में नहीं होंगे IPL के मैच:खेल परिषद का BCCI को लेटर; राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से है विवाद

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्या जयपुर में नहीं होंगे IPL के मैच:खेल परिषद का BCCI को लेटर; राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से है विवाद

जयपुर

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के पहले फेज में 3 मैच होने हैं, लेकिन अब इन पर संकट मंडराने लगा है। इसको लेकर खेल परिषद ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लेटर लिखा है। परिषद का कहना है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कमियों के कारण ऐसे आयोजन नहीं रोके जाने चाहिए। राजस्थान सरकार और खेल परिषद जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबला करने में सक्षम है।

23 फरवरी को खेल परिषद् ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ कार्रवाई की थी और स्टेडियम और RCA एकेडमी को कब्जे में ले लिया था।

23 फरवरी को खेल परिषद् ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ कार्रवाई की थी और स्टेडियम और RCA एकेडमी को कब्जे में ले लिया था।

एमओयू खत्म होने से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और खेल परिषद के बीच स्टेडियम को लेकर हुआ एमाओयू 22 फरवरी को खत्म हो गया था। इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने MOU की समयावधि आगे बढ़ाने की मांग की थी। खेल परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की समयावधि को आगे नहीं बढ़ाते हुए शुक्रवार को सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम और RCA एकेडमी को कब्जे में ले लिया।

ऐसे में अब खेल परिषद ने बीसीसीआई को 24 फरवरी को लेटर लिखा है। इसमें जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मुकाबला करने की मांग की है। परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि अब तक बीसीसीआई का कोई जवाब नहीं आया है।

आरसीए के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा- राजस्थान राज्य खेल परिषद ने नियमों के तहत हम पर कार्रवाई की है। मैं चाहता हूं कि किसी भी परिस्थिति में राजस्थान में आईपीएल मैच का आयोजन हो। चाहे यह आयोजन राज्य सरकार और खेल परिषद ही क्यों न करवाएं।

RCA के ऑफिस पर खेल परिषद् के अधिकारियों ने कब्जा लेकर ताले लगा दिए। इससे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के डॉक्यूमेंट्स भी बंद हो गए हैं।

RCA के ऑफिस पर खेल परिषद् के अधिकारियों ने कब्जा लेकर ताले लगा दिए। इससे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के डॉक्यूमेंट्स भी बंद हो गए हैं।

एडहॉक कमेटी का हो सकता है गठन!
विवाद के बीच अब IPL के मैच एडहॉक कमेटी के द्वारा करवाए जा सकते हैं। हालांकि, कमेटी का चेयरमैन कौन बनेगा, इसको लेकर राज्य सरकार के स्तर पर फैसला किया जाएगा।

ऐसे में अगर एडहॉक कमेटी बनती है तो RCA के 33 जिलों के 99 सदस्यों में से किसी एक को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया जाएगा। इसके साथ तीन या इससे अधिक सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा।

पहले फेज में जयपुर में तीन मैच होने हैं। इनमें पहला मैच 24 मार्च, दूसरा मैच 28 मार्च और तीसरा मैच 6 अप्रैल को होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!