आमजन ने बजट को बताया मध्यमवर्गीय , युवाओं , महिलाओं तथा किसानों के लिए दूरदर्शी बजट देखे विडियो 👇
बीकानेर। केंद्रीय बजट को लेकर आमजन ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीकानेर में भी बजट को लेकर लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पवार ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को दिया गया महत्व लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं जनता के हित को लेकर कार्य कर रही हैं , स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह बजट हितकारी साबित होगा। बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने बजट को युवाओं तथा महिलाओं को दृष्टिगत रखकर बनाया गया बजट बताते हुए कहा कि नवीन शिक्षा नीति, डिजिटल पुस्तकालय तथा शिक्षा के डिजिटलाइजेशन द्वारा यह बजट युवाओं के लिए लाभ दायक साबित होगा। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान सुभाष चंद्र ने बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार मानते हुए कहा कि किसानों के लिए जिस प्रकार कृषि को डिजिटल रूप दिया गया है वह किसान के लिए फायदे का सौदा है विभिन्न ऐप के माध्यम से भी किसान को कृषि क्षेत्र में बहुत फायदा मिल रहा है। बजट पर बात करते हुए युवा किसान विकास ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के कारण किसानों को उनके खातों में सीधा पैसा मिल रहा है,किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसानों के आत्मविश्वास में वृद्धि कर रही हैं। उन्होंने बजट को ग्रामीणों और किसानों की हित का बजट बताया। सेवानिवृत शिक्षक नरेंद्र स्वामी ने बजट को पेंशनर्स के लिए उत्तम बताते हुए कहा कि कर्मचारियों के लिए यदि सरकार और छूट बढ़ाती है तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा।
Add Comment