*क्रूजर की तेज रफ्तार ने पूरे परिवार को कुचला, मां-बाप-बेटा सबकी दर्दनाक मौत*
हादसा इतना भयंकर था की पति, पत्नी और बेटा जीप के नीचे आए और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी. इधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की सूचना चौरासी थाना पुलिस को दी. वही सूचना मिलते ही चौरासी थानाधिकारी भेमजी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे.
Chaurasi : डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में करावाड़ा के पास रविवार देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया और बाइक पर जा रहे पति पत्नी और बेटे को तेज रफ्तार क्रूजर जीप ने कुचल दिया. हादसे में तीनों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसे के बाद चालक जीप को छोड़कर भाग गया. पुलिस ने देर रात शवों को मोर्चरी में रखवाया.
डूंगरपूर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की करावाड़ा गांव के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि रस्तापाल निवासी मोहन पुत्र शंकर, उसकी पत्नी कली और बेटा तीनों बाइक से झोथरी से अपने घर की ओर जा रहे थे. इस दौरान झोथरी-रास्तापाल मार्ग पर करावाड़ा के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक क्रूजर जीप ने उनकी बाइक को कुचल दिया.
हादसा इतना भयंकर था की पति, पत्नी और बेटा जीप के नीचे आए और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी. इधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की सूचना चौरासी थाना पुलिस को दी. वही सूचना मिलते ही चौरासी थानाधिकारी भेमजी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे.वही घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने तीनों शव को पहचान करवाई. पहचान होने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद चौरासी थाना पुलिस ने तीनों शवों को मौके से उठवाया और निजी वाहन से तीनों शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है.
Add Comment