NATIONAL NEWS

क्षेत्रिय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्षेत्रिय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 6 अप्रेल। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कृषि अनुसंधान केन्द्र,बीछ्वाल पर 05-06 मार्च 2023 को दो दिवसीय क्षेत्रिय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की खरीफ 2023 बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डाॅ. पी. एस. शेखावत निदेशक अनुसंधान, डाॅ. एस.एस.शेखावत, अतिरिक्त निदेशक कृषि, श्री कैलाश चौधरी, संयुक्त निदेशक कृषि, क्षेत्रिय निदेशक अनुसंधान डाॅ. एस. आर. यादव, डाॅ. दाताराम कुम्हार ,निदेशक भू-सदृश्यता, डाॅ. विजय सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, काजरी, एंव कृषि अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर, कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विभाग, बीकानेर, जैसलमेर एवं चुरू के 70 अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न वैज्ञानिकों ने अपने खरीफ 2022 के प्रयोगों के परिणामों का प्रस्तुतिकरण दिया तथा विभिन्न नवीन तकनीकों पर गहन विचार विमर्श किया। कृषि विभाग के अधिकारियोेें ने अपने प्रस्तुतिकरण में अपने विभाग की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान कृषि वैज्ञानिकोें ने किसानों के लिए विभिन्न फसलों के लिए जैसे बाजरा में नमी संरक्षण, बाजरे की उन्नत किस्में, मूंगफली में खरपतवार प्रबंधन, मूंगफली में काली जड़ प्रबंधन, मूंगफली में बीज भंडार हेतु उन्नत बीज बैग, नेपियर बाजरा में सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग, खजूर में उन्नत किस्मों एवं प्रवर्धन, तुरई की थार तपिश किस्म एवं बाड़मेर जिले का भूमिगत जल गुणवत्ता नक्शा आदि की 10 अनुशंसाएं की गई एवं 11 तकनीकों को सत्यापित करने हेतु ग्राह्य परीक्षण केन्द्र पर भेजा गया। डाॅ. पी. सी. गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय मिलेटस् वर्ष के तहत मिलेट्स की महत्ता एवं उत्पादन तकनीकी पर प्रस्तुतिकरण दिया। डाॅ. बी.डी.एस. नाथावत ने मंच संचालन किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!