
बीकानेर। खजांची मार्केट वेलफेयर सोसायटी में अध्यक्ष , सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये शिव सिंह , सचिव पद के लिये मनीष कामरा, कोषाध्यक्ष के लिये योगेश पोपली ने नामांकन भरा ।
खजांची मार्केट में किसी भी पद पर किसी भी व्यापारी का नामांकन नही आया ।
अतः अध्यक्ष पद पर शिव सिंह चिराणा, सचिव पद पर मनीष कामरा, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश पोपली को निर्विरोध घोषित किया जाता है। एडवोकेट अमित कुमार गान्धी , चुनाव अधिकारी घोषणा की
इस मौके पर नवयुक्त पधादिकरियों को मार्केट के व्यापारियों ने स्वागत किया ईस मौके पर मार्केट के राजीव अरोड़ा,प्रमोद खजांची, सुशील बंसल,जुगल राठी,आलोक चोपड़ा,छोटुबछावत, रमेश मूंदड़ा, मुकेश दैय्या, हेमंत,मनीष फुलिया, राजीव खत्री,राजकुमार तातेड़ ,हेमंतजी, भगीरथ सोनी,महावीर जोशी,अज्जु मोतीवाला, फैसल, आसिफ मुगल ,राजेन्द्र अरोड़ा,कश्मीरी लाल अरोड़ा, शिव मोदी,सुशील भाटी,शुभ जी खजांची,सांवरमल महाराज, राजेन्द्र टाक, घनश्याम टॉक मनोज मीरचंदानी आदि व्यपारियो ने स्वागत किया
Add Comment