*खाटूश्याम भगदड़ मामला:सीकर डीएम अविचल चतुर्वेदी का ट्रांसफर, डॉ अमित यादव होंगे नए डीएम*
8 अगस्त को सीकर के खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ में हुई तीन महिलाओं की मौत के मामले में सरकार लगातार एक्शन लेते हुए दिखाई दे रही है। शनिवार देर रात के सीकर के डीएम अविचल चतुर्वेदी को हटा दिया गया है। चतुर्वेदी का ट्रांसफर संयुक्त शासन सचिव,के पद पर जलदाय विभाग जयपुर में किया गया है। सीकर के नए कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव होंगे। यादव इसके पहले स्टेट हैल्थ एश्योरेंस में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
*4 अधिकारी पहले ही सस्पेंड*
गौरतलब है कि खाटूश्याम में हुई भगदड़ के मामले में चार अधिकारियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। थानाधिकारी रिया चौधरी, तहसीलदार विपुल, एसडीएम राजेश और रींगस सीओ सुरेंद्र को घटना के कुछ दिनों में ही सस्पेंड कर दिया गया था।
*एक दिन पहले ही संभागीय आयुक्त ने किया दौरा*
खाटूश्याम में हुई भगदड़ के मामले की जांच वर्तमान में जयपुर संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले कर रहे हैं। जिन्होंने 26 अगस्त को ही खाटू कस्बे का निरीक्षण किया था। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी समेत कई लोगों से बातचीत की थी।

Add Comment