NATIONAL NEWS

खुल्लेआम बिक रहे IPL के फर्जी टिकट, पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 5 को किया गिरफ्तार,पढ़े ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खुलेआम बिक रहे IPL के फर्जी टिकट, पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 5 को किया गिरफ्तार

खुलेआम बिक रहे #IPL के फर्जी टिकट, पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 5 को किया गिरफ्तार #आईपीएल2023 #iplnews


दिल्ली (Delhi) में सेंट्रल जिला पुलिस ने आईपीएल मैचों के लिए नकली टिकट छापने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को ही दिल्ली और मुंबई (Mumbai) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में मैच हुआ था. इन्हीं मौकों पर ये रैकेट नकली टिकट छापने का काम करता था. दिल्ली में इससे पहले भी इस तरह के मामले आए हैं.
कुछ सालों पहले भी आईपीएल मैच में फर्जी टिकट बेचने का मामला आया था. साल 2018 में फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में फर्जी टिकट बेचने का मामला सामने आया. इसे एक गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था और करीब 400 नकली टिकट बेच दिए गए थे. साल 2011 में भी ऐसा मामला था और फर्जी टिकट बेचने वालों को पकड़ा गया था.
साइबर अपराधी भी हो जाते हैं एक्टिव
इसके अलावा अगर आप भी आईपीएल के मैचों को देखने के लिए पास या टिकट ढूंढ रहे हैं. टिकट महंगे होने की वजह से जुगाड़ या सस्ता टिकट खोज रहे हैं तो जरा संभल जाइए. साइबर अटैकर कहीं आपका अकाउंट न खाली कर दें. दरअसल, आईपीएल सीजन में साइबर अपराधी एक्टिव हो जाते हैं और सस्ते दामों में टिकट, फ्री पास देने के नाम पर ठगी करते हैं.
लोगों को लुभावने ऑफर देते हैं साइबर अपराधी
हाल में ठगी से बचने के लिए नोएडा के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस शक्ति अवस्थी, जो साइबर अपराधों के एक्सपर्ट हैं, उन्होंने बताया कि अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाते हैं और उसमें लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगते हैं. ऐसे में किसी को लालच में नहीं फंसना चाहिए. कोई भी चीज जो आसानी से ऑफर में मिल रही हो इससे बचने की जरूरत है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!