NATIONAL NEWS

गर्दन पर फावड़ा मारकर पत्नी का मर्डर:शराब पीकर खेत में झगड़ा किया; 7 बीघा जमीन बेचना चाहता था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गर्दन पर फावड़ा मारकर पत्नी का मर्डर:शराब पीकर खेत में झगड़ा किया; 7 बीघा जमीन बेचना चाहता था

16 बीघा जमीन में से शराबी पति 9 बीघा का सौदा कर चुका था। बाकी बची 7 बीघा जमीन को पत्नी बचाना चाहती थी। उसने कोर्ट से स्टे ले लिया था। यह बात पति की इतनी नागवार गुजरी कि उसने खेत में जाकर फावड़े से पत्नी का मर्डर कर दिया। वारदात के वक्त आरोपी शराब के नशे में था। मामला डीग जिले के जनूथर थाना इलाके के गांव पथरेड़ा का है।

जनूथर थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया- मृतका बबीता (42) के भाई बलराम जाट निवासी उवार (डीग) ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे उसकी बहन बबीता और देवर शीशराम (36) गेहूं के खेत में गुड़ाई का काम कर रहे थे। इस दौरान शराब के नशे में उसका पति हरफूल (44) मौके पर पहुंचा। वह बबीता से बहस करने लगा। कुछ देर में उसने फावड़ा उठाकर बबीता के गर्दन पर दे मारा।

हरफूल ने पहले पत्नी बबीता से बहस की। इसके बाद फावड़ा गर्दन पर मारकर उसका मर्डर कर दिया।

हरफूल ने पहले पत्नी बबीता से बहस की। इसके बाद फावड़ा गर्दन पर मारकर उसका मर्डर कर दिया।

बलराम ने बताया कि बबीता की शादी हरफूल से 2003 में हुई थी। हरफूल का बड़ा भाई रामफूल विमंदित है। छोटा भाई शीशराम है। तीनों भाईयों के पास 16 बीघा जमीन थी, जिसमें से 9 बीघा हरफूल ने बेच दिया था और शराब पीने लगा था। वह कुछ नहीं करता था। इस बात को लेकर उसका बबीता से झगड़ा चल रहा था।

हरफूल बाकी बची 7 बीघा जमीन भी बेचने की फिराक में था। बबीता इसका विराध करती थी। हरफूल जिद पर अड़ा था। परिवार के बाकी सदस्यों के सहयोग से बबीता ने बेचान पर कोर्ट स्टे ले लिया था। इससे हरफूल बौखला गया। हरफूल आए दिन बबीता से झगड़ा करता था। गुरुवार को भी वह खेत में इसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था।

गांव के सरपंच लक्ष्मण सिंह ने बताया- घटना मेरे सामने हुई। पंचायत घर के पास ही हरफूल का खेत है। मैं पंचायत घर से निकला तब हरफूल पत्नी से झगड़ा कर रहा था। बबीता खेत का काम कर रही थी। अचानक हरफूल ने फावड़ा उठाया। मैं भागा लेकिन मेरे पहुंचने से पहले हरफूल बबीता की गर्दन पर फावड़ा मार दिया। मैंने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे लोग जुटे और हरफूल को पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांधकर खेत में पटक दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से हरफूल को गिरफ्तार कर लिया गया।

हरफूल शराब पीने का आदी था। वह 9 बीघा जमीन बेच चुका था। पत्नी बबीता जमीन पर स्टे ले चुकी थी।

हरफूल शराब पीने का आदी था। वह 9 बीघा जमीन बेच चुका था। पत्नी बबीता जमीन पर स्टे ले चुकी थी।

बबीता अपने 4 बच्चों को खेती-बाड़ी कर पढ़ा लिखा रही थी। बेटी अलकेश (18) B.Ed कर रही है, दूसरी बेटी महिमा (16) BA कर रही है, तीसरी बेटी शीतल (14) ग्यारहवीं क्लास में है और बेटा सतेंद्र (15) बारहवीं का स्टूडेंट है।

एक और विवाहिता की मौत, मर्डर का आरोप

डीग जिले में गुरुवार को एक और विवाहिता की मौत का मामला सामने आया। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला कामां थाना इलाके के गांव सबलाना का है। थाने में शिकायत देते हुए महिला के पिता साहबदीन भीमसिखा थाना उटावडा ने बताया- 12 साल पहले सबलाना गांव निवासी नफीस से बेटी साबिया की शादी की थी। दोनों के 4 बच्चे हुए। करीब 2 साल पहले से नफीस साबिया से मारपीट करने लगा। गुरुवार को ससुराल वालों ने उसका मर्डर कर शव फंदे से लटका दिया। इसके बाद वे शव कार में रखकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। पड़ोसियों ने पीहर पक्ष को सूचित किया।

घटना की सूचना पर साबिया के परिजन ससुराल पहुंचे। तब उसके परिजनों ने परिजनों ने साबिया के परिजनों से झगड़ा किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पिता ने आरोप लगाया कि नफीस के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे, इसलिए वह साबिया को रास्ते से हटाना चाहता था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!