*गुजरात पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत; CM अशोक गहलोत ने जताया दुख*जयपुर: राजधानी के शाहपुरा इलाके में अनियंत्रित होकर एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर पर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक मुल्जिम व चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीझर मोड़ के पास वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से यह हादसा हुआ. कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली से एक अभियुक्त को लेकर गुजरात जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत की खबर दुखद है. गहलोत ने शोकाकुल परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.

Add Comment