गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 18 महीने बाद लाया गया जयपुर, पंजाब की जेल में बंद था कुख्यात, क्या है पुलिस की प्लानिंग?
Lawrence Bishnoi in Jaipur: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बेहद सख्त पुलिस सुरक्षा के बीच प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाया गया है. लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की जेल में बंद था. जयपुर पुलिस गैंगस्टर से जी क्लब पर हुई फायरिंग के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है. इसलिए 18 महीने के बाद उसे जयपुर लाया गया है.
जयपुर. उत्तर भारत के सबसे चर्चित और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लाया गया है. गैंगस्टर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार देर शाम करीब 7:30 बजे राजस्थान की राजधानी लाया गया. हथियारबंद कमांडो के साये में लॉरेंस बिश्नोई को बख्तरबंद वाहन में लाया गया, ताकि किसी तरह की चूक न हो. लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर में सीधे जवाहर सर्किल थाने ले जाया गया. जयपुर के जी क्लब पर 28 जनवरी 2023 की रात को हुई फायरिंग और रंगदारी केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल है. गैंगस्टर को पूछताछ के लिए जयपुर पुलिस ने पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. जवाहर सर्किल थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी की अगुवाई में करीब 10 घंटे का सफर पूरा कर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लाया गया. रास्ते में वीडियोग्राफी कराने के साथ ही सफर के दौरान बीच रास्ते में न रुकने का निर्देश था.बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई से देर रात तक जवाहर सर्किल थाने में पूछताछ हुई. इसके लिए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में 4 स्पेशल टीमें गठित की हैं. पूछताछ के लिए पुलिस ने सवालों की लिस्ट भी तैयार की है. इनका जवाब गैंगस्टर से हासिज करने की कोशिश की जाएगी. बताया जा रहा है कि जी क्लब पर फायरिंग के अलावा जयपुर शहर में कई कारोबारियों को रंगदारी वसूलने के लिए दी गई धमकियों के बारे में भी जयपुर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी. पुलिस ने उन मुकदमों की लिस्ट बनाई है.

Add Comment