WORLD NEWS

गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग;12 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Pakistan: गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग;12 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए. ‘TIN’ अखबार के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के लासबेला जिले में एक दुकान में गैस सिलेंडर भरते वक्त विस्फोट हो गया.
दुकान में रखे अन्य सिलेंडर भी आग की जद में आ गये. पास की दुकानों में भी आग फैल गई. दुकान के आसपास खड़ी करीब 24 मोटरसाइकिल भी जल कर खाक हो गई. ‘TIN NETWORK’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आग में कम से कम 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें कराची के डॉ रूथ फाउ सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है. एक चिकित्सक के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर है और वे 70 से 90 प्रतिशत तक झुलस गये हैं.
पुलिस ने कहा कि घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. लासबेला के उपायुक्त मुराद कासी ने कहा कि आग पूरे बाजार में फैल सकती थी लेकिन दमकलकर्मियों के प्रयासों से इस पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!