NATIONAL NEWS

ग्रेड पे 3600 के एक सूत्रीय मांग पत्र पर राज्य सरकार ( वेतन विसंगति परीक्षण समिति द्वारा ) अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच वार्ता के लिए जयपुर आमंत्रित, आज किया बीकानेर से प्रस्थान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। ग्रेड पे 3600 के एक सूत्रीय मांग पत्र पर राज्य सरकार ( वेतन विसंगति परीक्षण समिति द्वारा ) अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। मंच का प्रतिनिधिमंडल आज बीकानेर से रवाना हुआ ।

अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के एक सूत्रीय मांग पत्र ग्रेड पे 3600 पर राजस्थान सरकार द्वारा गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति जयपुर द्वारा विचार विमर्श / सुनवाई हेतु समिति के कार्यालय सी ब्लॉक वित्त भवन जयपुर स्थित समिति कक्ष के कमरा नं . 203 दिनांक 10.11.2022 को प्रातः 11.30 बजे आमंत्रित किया गया है । इस क्रम में कल दिनांक 10.11.2022 को जयपुर में वार्ता हेतु अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल बीकानेर जयपुर के लिए आज दिनांक 09.11.2022 को प्रस्थान कर रहा है । मंच के प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास ने बताया कि कल की वार्ता हेतु आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ,उपसंयोजक गिरजाशंकर आचार्य , कर्मचारी नेता राजेश व्यास , नवरतन जोशी , विष्णुदत पुरोहित , ओम बिश्नोई , गिरीराज हर्ष एवं राजेश व्यास ( पारीक ) आदि नेताओं ने चर्चा में भाग लिया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!