NATIONAL NEWS

चिकित्सा शिक्षा विभाग की पहल : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न मेडिकल कॉलेज भी निभाएगी सक्रिय भूमिका

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने लिया एसपी मेडिकल कॉलेज की फैकल्टिज, यूजीस्टूडेंट्स एवं पीएसएम विभाग का सत्र

बीकानेर। राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक नई पहल करते हुए प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका को लेकर संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि राजस्थान कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बुधवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देश पर एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में यूजी स्टूडेंट्स, फैकल्टीज, पीएसएम डिपार्टमेंट को ऑडियो विजुअल प्रजेंटेंशन के माध्यम से प्रशिक्षण देकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके बाद अतिरिक्त प्राचार्य अनिता पारीक के कक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में एसपी मेडिकल कॉलेज की सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चा की इस दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.पारीक, डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. गौतम लुणिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ.गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय टीम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रमों में और अधिक सुधार लाए जा सकते है। डॉ. राकेश के अनुसार आरएसएमएल एवं जिला प्रशासन द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाने पर मेडिकल कॉलेज का मेडिसिन विभाग, मनोचिकित्सा विभाग, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग राष्ट्रीय तंबाकु नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सशक्तिकरण, प्रशिक्षण अनुसंधान, आदि विभिन्न कार्यों को करने हेतु सक्षम है।
डॉ. गुप्ता ने प्राचार्य सोनी को भेंट की अपनी पुस्तकें
राजस्थान कैंसर फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी से मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी दो पुस्तके तम्बाकू मुक्ति की ओर तथा तम्बाकू नियंत्रण के मुद्दे भेंट की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!