बीकानेर। चोखूटी फाटक के पास रात्रि करीब 11:00 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक को ट्रेन में ही डालकर बीकानेर रेलवे स्टेशन लाया गया जहां खिदमतगार खादिम समिति की एंबुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार स्टेशन पहुंचे तथा युवक को ट्रेन से एंबुलेंस द्वारा पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां इसका इलाज प्रारंभ किया गया है।युवक की पहचान पवन पुत्र मूलाराम जयमलसर निवासी के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी था। सेवा करने वालों में शोएब भाई, मोहम्मद जुनेद, ताहिर, मलंग, रमजान, राजकुमार खडगावत आदि शामिल है।
Add Comment