छिपा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए विशेष मीटिंग का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा
बीकानेर। छिपा समाज ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए एक आम मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें समाज के लगभग 350 से 400 सदस्य उपस्थित हुए। यह मीटिंग काफी कामयाब रही और 6 अक्टूबर 2024 को होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।
मीटिंग में समाज के सदर हाजी अब्दुल रशीद भाटी और सचिव जाकिर हुसैन भाटी ने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा, मोहम्मद सत्तार राजवाले, जो पी.बी.एम. अस्पताल में नि:स्वार्थ सेवा के लिए जाने जाते हैं, भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में दीन मोहम्मद , मुमताज भाटी ,मेहबूब भाटी ,व सद्दाम मौलानी हाजी यूनस की उपस्थिति ने मीटिंग को और महत्वपूर्ण बना दिया।
इस मीटिंग में सामूहिक विवाह सम्मेलन को कैसे सफल बनाया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने सम्मेलन की योजना और आयोजन की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत किए। हाजी अब्दुल रशीद भाटी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस सम्मेलन को हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण और यादगार इवेंट बनाया जाए।”
जाकिर हुसैन भाटी ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से हम समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सम्मेलन की तैयारियों और विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस सफल मीटिंग ने छिपा समाज के सदस्यों में एक नया जोश भर दिया है, और सभी ने मिलकर इस आने वाले शादी सम्मेलन को एक शानदार आयोजन बनाने का संकल्प लिया है।
मीटिंग का संचालन सचिव ज़ाकिर हुसैन ने किया ।
Add Comment