बीकानेर। नाल बड़ी के ग्रामवासियों की ओर से 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन से जुड़े घनश्याम रामावत ने बताया कि सोमवार को सांय 8 बजे जन्माष्टमी पर्व पर विशाल भजन संध्या का आयोजन ठाकुरजी मंदिर नाल बड़ी में आयोजित किया जाएगा। इस भजन संध्या के गायक कलाकार कौशल्या रामावत और पूजा रामावत द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। इसकी तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही है।
Add Comment