जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स मूवमेंट का नया रिकॉर्ड:दिसंबर 2023 में 5.18 लाख यात्रियों ने की यात्रा; 6.23 फीसदी यात्रियों ने भरी विदेश के लिए उड़ान
जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पिछले महीने 5.18 लाख पैसेंजर्स का रिकॉर्ड मूवमेंट हुआ। ये पिछले 10 साल में अब तक का सर्वाधिक पैसेंजर ट्रेफिक रहा है। इससे 94 फीसदी पैसेंजर्स वे थे जिन्होंने घरेलु उड़ान भरी थी, जबकि 6 फीसदी पैसेंजर्स ने विदेशों के लिए उड़ान भरी। पहले जनवरी 2019 में 5.12 लाख पैसेंजर्स का रिकॉर्ड मूवमेंट रहा था।
जयपुर एयरपोर्ट से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 में कुल 5 लाख 18,453 यात्रियों ने जयपुर हवाई अड्डे से यात्रा की। इसमें 4 लाख 86,102 ऐसे यात्री रहे जिन्होंने भारत के अंदर दूसरे शहरों के लिए यात्रा की, जबकि 32 हजार 351 ऐसे यात्री है जिन्होंने विदेशों के लिए उड़ान भरी।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के मुताबिक दिसंबर में यात्री यातायात में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। राजस्थान ट्यूरिस्ट के बड़े डेस्टिनेंशन में से एक है। इस कारण दिसंबर में इस बार यात्रियों की संख्या में इताना इजाफा देखने को मिला।
आपको बता दें कि पिछले महीने दिसंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर 4 हजार 447 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट रहा। इसमें 674 ऐसी फ्लाइट्स थी जो नॉन शेड्यूल थी। जयपुर से वर्तमान में 20 से ज्यादा शहरों के उड़ाने जाती है, जबकि दुबई, मस्कट, बैंकॉक के लिए भी उड़ाने यहां से सप्ताह में कुछ दिन जाती है।
Add Comment