*जयपुर के एमजेआर के नए गाने “कबाब” के हुए युवा दीवाने, पार्टियों में युवाओं की बना पहली पसंद*
जयपुर। ए यूनिक प्रोडक्शन की प्रस्तुति गाना कबाब युवाओं में खासा लोकप्रिय हो गया है। जयपुर के एमजेआर और आर्यन बोस का ये गाना युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। यह गाना जयपुर के एमजीआर और आर्यन बॉस ने मिलकर तैयार किया है जिसके प्रोड्यूसर नैना जादौन और रजत शर्मा है।जबकि गाने के बोल एमजीआर ने लिखे हैं तथा इसे आर्यन बोस ने डायरेक्ट किया है। गाने को मिताली वर्मा एमजीआर तथा आर्यन बोस ने अपने सुरों से सजाया है। जयपुर के एमजेआर ने बताया कि ए यूनिट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस गाने को द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है और इसीलिए आगे भी उनकी युवाओं के लिए एक नया गाना लाने की योजना है।


Add Comment