जयपुर क्राईम ब्रांच ने पकड़े पांच स्टोरिये:मकान किराये पर लेकर खिलवा रहे थे सट्टा,पांचों सटोरिये पूर्व में भी हो चुके गिरफ्तार
जयपुर कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच ने आज आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश प्रताप नगर थाना ईलाके में एक मकान किराये पर लेकर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे। जानकारी मिलने पर सीएसटी की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर नामी सटोरियों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में गोपालदास देवेंद्र गौतम रवि शिंदे वीरेंद्र सिंह और पवन गोयल है। पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से 20 मोबाइल 4 लैपटॉप एलईडी केलकुलेटर इंटरनेट मॉडम समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए के सट्टे के हिसाब किताब की डायरी भी बरामद की है। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है किसटोरिए आईपीएल के खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगा रहे थे। सट्टे का मास्टरमाइंड गोल्डी उर्फ गोपालदास है जो कि मूल रूप से मानसरोवर रहने वाला है। बाकी सटोरिए सवाई माधोपुर के नामी सटोरिए हैं। फिलहाल पुलिस की टीम सभी सटोरियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Add Comment