NATIONAL NEWS

जयपुर जंक्शन पर जाम से मिलेगा छुटकारा:स्टेशन परिसर में स्टैंड में खड़े हो सकेंगे 140 ऑटो, मेन गेट से एंट्री बंद

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर जंक्शन पर जाम से मिलेगा छुटकारा:स्टेशन परिसर में स्टैंड में खड़े हो सकेंगे 140 ऑटो, मेन गेट से एंट्री बंद

जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसी कड़ी में स्टेशन आने वाले यात्रियों को जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्टेशन परिसर में कई बदलाव किए गए हैं। जंक्शन के बाहर खड़े होने वाले ऑटो के लिए मेन एंट्रेंस के पास ही डेडिकेटेड स्टैंड की शुरुआत की गई है। यहां परशुराम सर्किल के एंट्रेंस पर बने पुराने पार्क को हटाकर ऑटो पार्किंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही 26 दिसंबर से जयपुर स्टेशन के मेन गेट से ऑटो के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। यात्री प्लेटफॉर्म नं 1 से मेन गेट की तरफ आकर ऑटो ले सकेंगे।

जयपुर स्टेशन डायरेक्टर मिहिर देव ने बताया- स्टेशन आने वाले यात्रियों को जाम से काफी असुविधा हो रही थी। इसके लिए लगातार हमारी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। हमने पहले फेज में परशुराम सर्किल की तरफ से टोंक रोड की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए को जाम से निजात दिलाने के लिए फर्स्ट एंट्री से लेकर थर्ड एंट्री काे कनेक्ट किया। इससे कोई भी पैसेंजर बिना जाम में फंसे और घुम कर जाने की जगह सीधे थर्ड एंट्री से सी-स्कीम और टोंक रोड की ओर जा सकता है। इससे लगभग 10% ट्रैफिक को हम डायवर्ट करने में सक्सेसफुल रहे हैं। हमने डीआरएम ऑफिस की ओर एक अलग पाथ वे भी निकाला। जो मेजर ट्रैफिक को डायवर्ट कर रहा है।

स्टैंड में खड़े हो सकते है 140 ऑटो

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही हम लोगों ने टैक्सी और ऑटो स्टैंड को भी रिलोकेट किया है। इसमें एनबीसी पार्क और गांधी मूर्ति के पीछे पेडेस्टल को मिलाकर करीब 1210 स्क्वायर फीट के एरिया में हम लोगों ने डेडिकेटेड ऑटो स्टैंड भी बनाया है। इस ऑटो स्टैंड में एक साथ लगभग 140 ऑटो खड़े हाे सकते है। यह व्यवस्था 26 दिसंबर से शुरू की गई है। इससे फायदा यह होगा कि इसकी कनेक्टिविटी स्टेशन साइड और परशुराम सर्किल से दी गई है। कोई भी ऑटो जो जयपुर सिटी से आ रहा है। वह डेडिकेटेड ऑटो स्टैंड में आ सकता है।

प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर डेडिकेटेड ऑटो स्टैंड शुरू, एक साथ लगभग 140 ऑटो खड़े होने की सुविधा

प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर डेडिकेटेड ऑटो स्टैंड शुरू, एक साथ लगभग 140 ऑटो खड़े होने की सुविधा

स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो की एंट्री बंद

स्टेशन डायरेक्टर ने बताया- अब मेन गेट से जयपुर स्टेशन में ऑटो की एंट्री पूरी तरीके से बंद कर दी गई है। इसमें ऑटो चालक यूनियन के साथ बैठकर निर्णय लिया गया कि ऑटो स्टैंड बनने के बाद मेन सर्कुलेटिंग एरिया में कोई भी ऑटो चालक ऑटो खड़े नहीं करेंगे। अब यात्री ऑटो लेने के लिए परशुराम सर्किल और टोंक रोड की ओर जाने वाले रास्ते से ऑटो ले सकेंगे। इससे हमें मेन सर्कुलेटिंग एरिया में थोड़ा ज्यादा स्पेस मिलेगा। जो जाम की समस्या सुधारने में राहत देगा।

यूनियन ने किया फैसले का स्वागत

जयपुर स्टेशन ऑटो चालक यूनियन के महामंत्री रामचंद्र वर्मा ने फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि पहले स्टेशन पर कोई ऑटो स्टैंड नहीं था। इससे सारे ऑटो मेन रोड या स्टेशन एरिया में खड़े रहते थे। जिससे कई बार जाम की समस्या हाे जाती थी। अब स्टैंड होने से यात्री भी आसानी से ऑटो लेकर शहर की ओर जा सकते है।

NWR RPF प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ज्योति कुमार सतीजा ने ऑटो चालक यूनियन के लोगों से की बात

NWR RPF प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ज्योति कुमार सतीजा ने ऑटो चालक यूनियन के लोगों से की बात

आरपीएफ आईजी ने किया स्टेशन का निरीक्षण

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के आरपीएफ प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ज्योति कुमार सतीजा ने बुधवार शाम को स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर ट्रैफिक व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!