NATIONAL NEWS

जयपुर में गैंगवार, युवक की हत्या:शरीर में दो गोलियां मारी, सिर भी कुचला; खाली प्लॉट में फेंकी लाश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*जयपुर में गैंगवार, युवक की हत्या:शरीर में दो गोलियां मारी, सिर भी कुचला; खाली प्लॉट में फेंकी लाश*
जयपुर में एक बार फिर से गैंगवार का मामला सामने आया है। झोटवाड़ा इलाके में बीती देर रात एक आदतन बदमाश का अपहरण किया गया। उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर में दो गोलियां भी मिली है। उसका सिर भी कुचला गया। वारदात के बाद बदमाशों ने युवक की लाश को लहूलुहान हालत में करधनी थाना इलाके में बोयतावाला गांव में 100 फीट रोड पर खाली प्लॉट में फेंक दिया। मंगलवार सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद करधनी व झोटवाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया।

*जयपुर में ही दूसरी गैंग के बदमाशों से थी रंजिश*
झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय सनी सोनी के रुप में हुई है। उसके खिलाफ भी जयपुर में वेस्ट जिले झोटवाड़ा और अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी जयपुर में ही दूसरी गैंग के बदमाशों से पिछले कुछ समय से आपसी रंजिश चल रही थी। संभवतया इसी रंजिश में दूसरी गैंग के बदमाशों ने झोटवाड़ा इलाके से सोमवार देर रात को अपहरण किया। उसे एक गाड़ी में पटककर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने सनी की बेरहमी से मारपीट की। उसके सिर, आंख और कई अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले है।

*मां ने दर्ज करवाई थी झोटवाड़ा थाने में अपहरण की रिपोर्ट*
एसीपी प्रमोद स्वामी के मुताबिक सुबह 7:30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब मृतक सनी के सीने व हाथ के पास छेद के निशान मिले है। उसके दोनों पैर एक कपड़े से बंधे हुए थे। स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों ने सनी को देखते ही पहचान लिया। वहीं, दूसरी तरफ सनी की लाश मिलने की खबर मिलने से पहले ही सोमवार को उसकी मां सीता सोनी ने झोटवाड़ा थाने में उसके बेटे के अपहरण का केस दर्ज करवाया था। पुलिस उसकी तलाश शुरु करती। तब तक सनी का शव करधनी इलाके में मिलने की खबर मिली।
फिलहाल पुलिस सनी की रंजिश कौनसी गैंग से थी। उसके मोबाइल फोन पर आखरी बार किससे बातचीत हुई थी। इसका पता लगाने में जुटी हुई है।

*शव के पास मिले पिकअप के टायर के निशान*
मौके पर पहुंची पुलिस को बॉडी के पास एक कार के टायर के निशान मिले हैं। पुलिस ने टायर के निशान की फोटो खींच कर एफएसएल को दी है। जानकारी के अनुसार टायर किसी पिकअप गाड़ी का है। पुलिस का अंदेशा है कि हत्या किसी जगह हुई। इसके बाद शव को यहां पर पिकअप की सहायता से लाया गया। पुलिस ने इलाके के मुख्य मार्ग सहित आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!