जयपुर में दोस्ती कर युवती से रेप:विरोध पर किया शादी का वादा, जॉब से निकालवाने की दी धमकी
जयपुर1 घंटे पहले

प्रताप नगर इलाके में शादी का झांसा देकर युवती से रेप किया गया।
जयपुर में दोस्ती कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर 12 साल तक देहशोषण किया। दूरी बनाने पर जॉब से निकलवाने की धमकी दी। प्रताप नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (प्रताप नगर) जहीर अब्बास कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर निवासी 31 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2012 में जॉब के सिलसिले में उसकी मुलाकात आरोपी नीरज सेन से हुई थी। जॉब पर लगवाने के बाद बातचीत के दौरान आरोपी नीरज ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने बुलाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया।
शादी करने का झांसा देकर पिछले 12 साल तक देहशोषण करता रहा। शादी का झूठा वादा कर देहशोषण का पता चलने पर आरोपी से दूरी बनाई। दूरी बनाने पर आरोपी ने उसे जॉब से निकलवाने के साथ जान से मारने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों के परेशान होकर पीड़िता ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Add Comment