जयपुर में ब्लैकमेल कर कोचिंग छात्रा से रेप:मिलने बुलाकर पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

कोटखावदा इलाके में अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर कोचिंग छात्रा से आरोपी क्रांति सैनी ने रेप किया।
जयपुर में ब्लैकमेल कर एक कोचिंग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने घर बुलाकर छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बेहोशी की हालत में खींचे अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण किया। शादी करने का दबाव बनाने के लिए बदनाम करने की धमकी दी गई। कोटखावदा थाने में पीड़िता ने पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (कोटखावदा) सीताराम खोजा कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि कोटखावदा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 27 साल की बेटी प्रताप नगर में किराए से रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। एक प्रोग्राम में उसकी मुलाकात सीकर हाल जगतपुरा निवासी क्रांति सैनी से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने दोस्ती कर ली। मिलने के बहाने खुद के घर बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बेहोशी की हालत में अश्लील फोटो-वीडियो अपने मोबाइल में शूट कर लिए। होश आने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।
आरोप है कि अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी क्रांति सैनी ने रेप किया। ब्लैकमेल कर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर देहशोषण करता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शादी करने का दबाव बनाने पर पीड़िता ने मना कर दिया। 12 जनवरी को आरोपी ने बदनाम करने के लिए कुछ फोटोज व डॉक्यूमेंट मोहल्ले में डाल दिए। कोटखावदा थाने में परेशान होकर पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।












Add Comment