
हाईवे पर बस को रुकवाकर डकैती के प्रकरण का किया पर्दाफाश, फरवरी माह में कानोता थाना इलाके में हुई थी वारदात, पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, इससे पहले इसी वारदात के लिए पुलिस 4 बदमाशों को कर चुकी थी गिरफ्तार, बदमाशों से 9 लाख 48 हजार रूपए, 781 ग्राम सोना और तीन वाहन पुलिस ने किए जप्त, घटना के बाद डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया ने गठित की थी टीम, और आज टीम को मिल गई सफलता, अब कानोता थाना पुलिस कर रही बदमाशों से पूछताछ
Add Comment