जयपुर DCP साउथ मृदुल कच्छावा की शानदार कार्रवाई
धरा गया SOG का फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ब्लैकमेलिंग करने वाला, मानसरोवर थाना पुलिस ने शातिर ठग मृत्युंजय उपाध्याय को किया गिरफ्तार, मसाज पार्लर, स्पा सेंटरों के संचालकों को डरा-धमकाकर करता था वसूली, आमजन के बीच खुद को बताता कथित पत्रकार, पिछले काफी दिनों से इलाके में कर रहा था वसूली, एक संचालक ने DCP साउथ मृदुल कच्छावा से लगाई थी गुहार, सही काम करने के बावजूद भी वसूली दे रहा था संचालक, ऐसे में मृदुल कच्छावा ने गठित की थी स्पेशल टीम, और आज स्पा सेंटर में प्रवेश करते ही पुलिस टीम ने दबोचा आरोपी, आरोपी के मोबाइल में मिले कई स्पा सेंटरों के वीडियो और फ़ोटो, अब मानसरोवर थाना पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ

Add Comment