जयशंकर के सऊदी अरब के दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, कहा, हमारा हो जाएगा बड़ा नुकसान!
REPORT BY SAHIL PATHAN
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S jaishankar meeting with saudi crown prince ) के सऊदी अरब दौरे से पाकिस्तान चिंतित हो गया है। उसे इससे भारी नुकसान होने का डर सताने लगा है। बता दें कि,एस जयशंकर सऊदी अरब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। वार्ता के क्रम में उन्होंने क्राउन प्रिंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया लिखित संदेश सौंपा। एस जयशंकर ने युवराज को द्विपक्षीय संबंधों से अवगत कराया। बता दें कि, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे।
जयशंकर के सऊदी दौरे से बौखलाया पाकिस्तान
विदेश मंत्री एस जयशंकर क्राउन प्रिंस सलमान के साथ बातचीत में भारत-सऊदी अरब के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया। बता दें कि, विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की सऊदी अरब की यह पहली यात्रा है। उन्होंने रविवार को जेद्दा में सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात की। इससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
पाकिस्तान को अपने हितों की चिंता
पाकिस्तान कभी नहीं चाहता है कि भारत का खाड़ी देशों से अच्छे संबंध हो। उसे लगता है कि कहीं भारत से बढ़ती नजदिकियों की वजह उसके हितों को नुकसान पहुंच सकता है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा है कि, भारत के खाड़ी देशों से बनते रिश्तों पर इस्लामाबाद को गंभीरता से लेना चाहिए। अब्दुल बासित का मानना है कि भारत के खाड़ी देशों से संबंधों को लेकर पाकिस्तान को कोई मतलब नहीं है लेकिन नई दिल्ली के सऊदी अरब जैसे देशों से संबंध देश की हितों की कीमत पर ना हो।
पाकिस्तान की बड़ी नाकामी
अब्दुल बासित ने आगे कहा कि, पाकिस्तान की डिप्लोमेसी में इतनी समझदारी होनी चाहिए कि वे चीजों को समझे। पाकिस्तान को सऊदी अरब और यूएई के साथ बातचीत करना चाहिए। उसे सऊदी खाड़ी देशों से यह कहना चाहिए कि भारत को लेकर पाकिस्तान को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ी नाकामी होगी।
एस जयशंकर और सऊदी प्रिंस की मुलाकात
वहीं, दूसरी तरफ विदेश मंत्री जयशंकर की सऊदी अरब की यात्रा पर आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक लिखित संदेश मिला है। बैठक के दौरान, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें बढ़ाने के अवसरों की समीक्षा की गई और नवीनतम क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास के साथ-साथ उनके लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट करके बताया कि, वे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर सम्मानित महसूस किया। प्रिंस ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से बधाई दी। उन्हें हमारे द्विपक्षीय संबंधों से अवगत कराया। हमारे संबंधों के बारे में उनके दृष्टिकोण को साझा करने के लिए धन्यवाद।

Add Comment