
बीकानेर। बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु गोविंद सिंह का 356 वां प्रकाश उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में निशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन भी किया गया। गुरुद्वारे में दीवान सजाकर शबद कीर्तन और गुरु वाणी का पाठ किया गया। आज प्रातः से ही सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका।इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का जीवन अपने आप में एक मिसाल है तथा उन्होंने मानव मात्र के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। इससे सीख लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ विजय खत्री ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि हम गुरु गोविंदसिंह के आदर्शों को अपने जीवन में समाहित करें। आयोजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीकानेर के विशिष्ट जनों को को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित जनों को सराफा भी भेंट किया गया।






Add Comment