बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान बीकानेर इकाई के तत्वाधान में रविवार को अन्त्योदय नगर में स्थित RES स्कुल में एक दिवसीय YOUTUBE वर्कशॉप का आयोजन जार बीकानेर अध्यक्ष राजेश ओझा के नेतृत्व में किया गया । वर्कशॉप में प्रतिभागियों को देश के मशहूर पत्रकार एंव आईटी विशेषज्ञ प्रवीण जाखड़ ने YOUTUBE पैनल और डिजिटल मिडिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए । जार के प्रवक्ता नारायण उपाध्याय ने बताया बीकानेर में पहली बार जार द्वारा आजोजित YOUTUBE वर्कशॉप को लेकर पत्रकारों और यूट्यूबर्स में ख़ासा उत्साह देखा गया,जिसमे करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । वर्कशॉप सुबह 11 बजे शुरू हुई जो शाम 7 बजे तक अनवरत चली । अध्यक्ष ओझा ने बताया यूट्यूब आज के समय में पैसा कमाने और अपनी क्रिएटिविटी को देश दुनियां तक पहुँचाने का एक पॉपुलर तरीका बन गया है,लेकिन इसके एल्गोरिदम और टेक्निकल चीजो का ज्ञान नही होने से यह मुकाम हासिल करना चुनौतीपूर्ण है । जार ने इसी समस्या को देखते हुए बीकानेर के पत्रकारों और यूट्यूबर्स के लिए इस YOUTUBE सेशन का आयोजन किया ।इस सेशन को लेकर प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, हालांकि सेशन में सिमित सीटें रखी गई थी ।
वर्कशॉप में आईटी विशेषज्ञ प्रवीण जाखड़ ने प्रतिभागियों को वायरल कंटेंट बनाना, वायरल कंटेंट के महत्व का अवलोकन, दर्शकों की पसंद और रुझान को समझना, यूट्यूब और इंस्टाग्राम एल्गोरिदम को डिकोड करना, यूट्यूब और इंस्टाग्राम एल्गोरिदम का गहन विश्लेषण, आकर्षक वीडियो सामग्री तैयार करना,आकर्षक वीडियो के लिए कहानी कहने की तकनीकें, Website YouTube Website आदि वीडियो के लिए SEO, इंस्टाग्राम के लिए हैशटैग, इंगेजमेंट टैक्टिक्स, लॉयल ऑडियंस का निर्माण, लाइक, कमेंट और शेयर बढ़ाने की रणनीतियाँ, वेबसाइट, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एनालिटिक्स को समझना, YouTube और Instagram, Website और Facebook पर सामग्री से कमाई करने के तरीके, चैनल,वेबसाइट को ट्रेडमार्क करने सहित आदि अनेकों पहलुओं पर बेहद विशेष जानकारियां दी गई ।
जार अध्यक्ष राजेश ओझा ने बताया कि आगामी दिनों में और भी ऐसे इनोवेटिव कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो जल्द ही पूरी रुपरेखा के साथ आयोजित किये जाएंगे । कार्यशाला में दिलीप भाटी, शिवचरण शर्मा, अनुराग हर्ष,नीरज जोशी, अजीज भुट्टा,अरविंद व्यास, बलदेव रँगा, गिरीश श्रीमाली, नारायण उपाध्याय, जीतू बीकानेरी, कपिला स्वामी, मुकुंद व्यास, मुदिता पोपली, मनोज व्यास, विनय थानवी, पवन व्यास, शंकर, एडवोकेट,हर्षित बिस्सा, महेश भादाणी, बलजीत गिल सहित अन्य पत्रकारों ने सेमिनार में हिस्सा लिया। कार्यकम के अंत में जार कार्यकारिणी की और से अध्यक्ष राजेश ओझा,कोषाध्यक्ष गिरीश श्रीमाली व संरक्षक अनुराग हर्ष द्वारा आईटी विशेषज्ञ प्रवीण जाखड़ व उनकी टीम का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया ।
Add Comment