जिला कलक्टर कार्यालय में सेवारत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सहायक कर्मचारियों को सोमवार को मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा एवं च्यवनप्राश अवलेह का वितरण किया गया।
मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस काल में भी जिला कलक्टर कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूरी मुस्तैदी और सेवा भाव से काम किया जा रहा है। ये किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। इसीलिए जिला कलक्टर कार्यालय, सहायक जिला कलक्टर कार्यालय ( प्रशासन), सहायक जिला कलक्टर कार्यालय ( शहर ), जिला उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी एवं एसीएम कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को च्यवनप्राश व काढ़ा सीरप का वितरण मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के वैध प्रमोद भट्ट के निर्देशन में किया गया। वार्ड पार्षद एडवोकेट सुशील सुथार, गिरिराज खैरीवाल, एडवोकेट विनोद जोशी, राजेश जोशी, गौरीशंकर जाजड़ा, रविराज सिरोही, हेमंत सेवग एवं हंसराज बिश्नोई व वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी ने इन सभी प्रशासनिक कार्यालयों के प्रत्येक कक्ष में जाकर काढ़ा व च्यवनप्राश का वितरण किया।
पुरोहित ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर नमित मेहता को ट्रस्ट में विराजित गणेश जी की प्रतिमा की तस्वीर भेंट कर की गयी। इस अवसर पर जिला कलक्टर मेहता ने रसायनशाला की इस पहल की सराहना करते हुए रसायनशाला के प्रति आभार व्यक्त किया।
वैध प्रमोद भट्ट ने इस दौरान सभी को काढ़ा लेने की विधि समझाई।
Add Comment