NATIONAL NEWS

जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल में क्षतिग्रस्त सड़क का लिया जायजा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 30 मई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम अस्पताल परिसर में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को मंगलवार को मुआयना किया। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बेवजह परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर यह सड़कें सर्वोच्च प्राथमिकता से दुरूस्त करवाई जाएं। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में रोग निदान ट्रस्ट की भोजनशाला से मेडिकल काॅलेज तक की सड़क में बरसात के कारण धसी सीवर लाइन को ठीक करने के लिए आरयूआईडीपी के अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि सड़क के गड्ढों को नियमानुसार दुरूस्त भी करवाया जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा डीएमएफटी फंड से करवाए जाने वाले सड़क मरम्मत, रैम्प, प्लेटफाॅर्म और फुटपाॅथ निर्माण कार्यों के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इन कार्यों की समीक्षा करें। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता और पीबीएम अधीक्षक डाॅ. पी.के. सैनी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!