NATIONAL NEWS

जिला कलेक्टर ने नालबड़ी ग्राम पंचायत में सुनी जन समस्याएं स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 2 मार्च। जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को नाल बड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में शिरकत की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान ग्रामीणों ने वोल्टेज कम होने, उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर होने, मुख्य मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त होने, विद्युत के तार ढीले होने, क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई होने तथा पेयजल सप्लाई का समय निर्धारित नहीं होने जैसी समस्याएं रखीं। जिला कलेक्टर ने कहा कि पेयजल सप्लाई का समय निर्धारित करते हुए नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही बूस्टर लगाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पंचायत में आबादी भूमि बढ़ाने की मांग पर उन्होंने पटवारी को नियमानुसार प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। वहीं खेल मैदान के लिए मनरेगा से प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी और बताया कि पंचायत में लगभग 200 परिवार अब तक बीमित होने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवार आगे आकर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार और कन्यादान योजना के बारे में भी बताया तथा गर्भधारण के दौरान प्रसूता के पोषण पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाएं, जिससे भावी पीढ़ी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव पर चिंता जताई और कहा कि युवाओं की ऊर्जा का उपयोग सांस्कृतिक सौहार्द, खेल, स्वच्छता और पौधारोपण आदि में करें।
इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, तहसीलदार राजकुमारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार, आईजीएनपी के अधीक्षण अभियंता सुरेश स्वामी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील हर्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्राचेता विजयलक्ष्मी जोशी, सरपंच तुलसी देवी आदि मौजूद रहे।
विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने नाल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से अध्ययन संबंधी फीडबैक लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन भी किया तथा केंद्र नंबर 2 को खेल मैदान में बने भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां बनाए गए जलकुंड को ठीक करवाने और पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया। उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि इसके भवन का नवनिर्माण करवाया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!