NATIONAL NEWS

जीवन में प्रयास, आत्मविश्वास व धैर्य सफलता के सूत्र- शर्मा: बिनानी कन्या महाविद्यालय में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बिनानी कन्या महाविद्यालय में आज बी.ए, बीकॉम. बी.एस.सी, बी.सी.ए. के प्रथम वर्ष तथा एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर की नवप्रवेशित छात्राओं के लिए प्रवेश-उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री अरूण प्रकाश शर्मा व अध्यक्ष महाविद्यालय प्रंबध समिति सचिव श्री गौरीशंकर व्यास थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीनियर छात्राओं ने नव-प्रवेषित छात्राओं का तिलक लगाकर महाविद्यालय में स्वागत किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि अरूण प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष श्री गौरीशंकर व्यास तथा प्राचार्या चित्रा पंचारिया ने मॉ शारदे के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प सुमन  अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

संगीत विभाग की छात्राओं कोमल, सपना, नन्दिनी, डिम्पल, हिमांषी, निकिता  ने इस अवसर पर सरस्वती वंदना ‘वर दे वीणा वादिनी‘ की सस्वर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात् छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में ‘मन की वीणा से गुजित ध्वनि-मंगलम् स्वागतम् स्वागतम्‘ स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सत्र 2022-23 में बीए बी.कॉम, बी.एस.सी, बी.सी.ए, एवं एम.एस.सी, की टॉपर छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अरूण प्रकाश शर्मा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के तीन सूत्र है – प्रयास, आत्मविष्वास व धैर्य । विद्यार्थी का जीवन एंकान्तवास में रहने वाले एक सन्यासी की भांति होता है जो अपने चितन, मनन व अध्ययन में ही आन्नद का अनुभव करता हैं ।  उन्होने कहा कि बिनानी कन्या महाविद्यालय छात्राओं को एक स्वस्थ, शांत व सुरक्षात्मक वातावरण उपलब्ध करवाता है जिसमें वे अपना सर्वांगीण विकास कर सके।


महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव श्री गौरीशंकर व्यास ने कहा कि जीवन में सफल कॅरियर निर्माण के लिए पुस्तकों को जीवन का आधार बनाकर विषय संदर्भ पुस्तकों का विशिष्ट अध्ययन करना चाहिए ताकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त कर सके। छात्राओं को चाहिए कि महाविद्यालय संसाधनों का अधिकाधिक उपयोग करते हुए जीवन को सार्थक दिशा दे सकते है।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ चित्रा पंचारिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष का हार्दिक स्वागत करते हुए महाविद्यालय की गौरवमयी व ऐतिहासिक शैक्षिक व सामाजिक प्रदेय के योगदान को मंच के माध्यम से रखा ।

कम्पयुटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री रामकुमार व्यास ने पधारे हुए आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता श्री गजानंद व्यास ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!