बीकानेर। पुलिस थाना बज्जू में पुलिस विभाग द्वारा सिखाए व पुलिस विभाग के साथ महिला रक्षा कानूनी जानकारी पर चर्चा कर छेड़छाड़ एवं पीपीपीएनडीटी कानूनों की जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम के दौरान बीरबलराम ए एस आई ने कानूनों की विस्तार से जानकारी दी । राजीविका ब्लोक परियोजना प्रबंधक रघुनाथ डूडी ने बताया कि जेंडर समानता के मुद्दों पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अपने लैंगिग हस्तक्षेपों के माध्यम से लैंगिक समानता के मुद्दों को जेंडर आधारित व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए संस्थागत तंत्र और समुदाय की क्षमता वर्धन हेतु प्रयास किया जा रहे हैं इसी उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई की ओर से 28 ग्राम संगठनों एवं 400 से अधिक स्वयं सहायता समूह के स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में सुरक्षा सखी गीता , मोनिका , विनीता ,आर पी आर पी श्रवणराम , आन्तरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष धापू देवी सहित राजीविका समूहों की महिलाएं उपस्थित रही ।

Add Comment