DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जैसलमेर सीमा में पाकिस्तानी सिम पर रोक:सरहद में पाकिस्तानी नेटवर्क की घुसपैठ के चलते कलेक्टर ने निकाले आदेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जैसलमेर सीमा में पाकिस्तानी सिम पर रोक:सरहद में पाकिस्तानी नेटवर्क की घुसपैठ के चलते कलेक्टर ने निकाले आदेश

REPORT BY SAHIL PATHAN

जैसलमेर जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए भारतीय सरहद में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए एक आदेश जारी कर भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अगले 2 महीने तक जिला कलेक्टर का आदेश प्रभावी रहेगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत लिया फैसला
जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने आदेश में कहा कि जैसलमेर जिले से लगने वाले पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3 से 4 किलोमीटर तक आता है। इस कारण पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे कि आशंका के चलते पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल करने पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होने बताया कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी इलाके से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए सम्पर्क किया जा सकता है, उस जगह कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का इस्तेमाल नहीं करेगा और न ही किसी को इसके इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेश को नहीं मानने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!