NATIONAL NEWS

जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- सहेली से फिर होगी पूछताछ:प्रॉपर्टी डीलर-अनीता के विवाद को लेकर सबूत जुटाएगी पुलिस; ऑडियो रिकॉर्डिंग आई थी सामने

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- सहेली से फिर होगी पूछताछ:प्रॉपर्टी डीलर-अनीता के विवाद को लेकर सबूत जुटाएगी पुलिस; ऑडियो रिकॉर्डिंग आई थी सामने

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस की हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी के बयान के बाद अब मृतका की सहेली सुमन से वापस पूछताछ की जाएगी।

हत्याकांड के बाद सुमन की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई थी। इसमें वो अनीता के पति से बात करते हुए हत्या में प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी का हाथ होने की बात कह रही है।

पुलिस के पास दोनों की बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इससे जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने के लिए अब वापस सुमन से पूछताछ की जाएगी। जिसमें पता लगाया जाएगा कि-

  • तैयब और अनीता का क्या विवाद था?
  • अनीता के पास तैयब अंसारी का कौनसा राज था?
  • सुमन को क्या अनीता हत्याकांड के बारे में कुछ पता है?

पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है। वहीं गुलामुद्दीन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ब्यूटीशियन की सहेली से वापस होगी पूछताछ जानकारी अनुसार- जांच के दौरान अनीता की सहेली सुमन और उसके पति मनमोहन की बातचीत की 18 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी थी। सुमन हत्या में तैयब अंसारी और अन्य लोगों के हाथ होने की बात कह रही है।

अनीता के पति मनमोहन ने बताया था- अनीता की गुमशुदगी के बाद उसकी सहेली सुमन ने मुझे कॉल किया था। सुमन ने अनीता के पति को बताया था कि अनीता के पास कुछ ऐसा था जो तैयब अंसारी की इमेज डैमेज कर सकता था। सुमन ने कहा भी था कि यह काम तैयब का हो सकता है।

मृतका के पति ने पुलिस को बताया था- रिकॉर्डिंग 27 अक्टूबर की है। सुमन को मैंने कहा था- तुम्हारे पास जो भी राज है, वह तुम लिखकर रख लो। अंसारी पाली, जोधपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। जानकारी के अनुसार, अंसारी की राजनीतिक दलों से भी अच्छी सांठ-गांठ है।

अनीता के पति मनमोहन और सहेली सुमन के बीच बातचीत की करीब 18 मिनट की रिकार्डिंग सामने आई थी।

अनीता के पति मनमोहन और सहेली सुमन के बीच बातचीत की करीब 18 मिनट की रिकार्डिंग सामने आई थी।

पढ़िए 18 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग के कुछ अंश….

मनमोहन- कुछ ध्यान पड़ा?

सुमन- कुछ पता नहीं चला। जीजाजी आज में अंसारी को फोन करूंगी।

मनमोहन- तुम्हें इस पर (अंसारी) पर डाउट है क्या?

सुमन- मुझे तो 100 प्रतिशत इस पर डाउट है। मेरी बात सुनो, मैं अंसारी को पकड़ूंगी। इन दिनों में मेरे साथ कुछ होता है तो इसका हाथ होगा।

मनमोहन- मतलब।

सुमन- आज अगर मैं उसे धमकी दूंगी तो वह मेरे साथ कुछ न कुछ करेगा। अगर 4-5 दिन में मेरे साथ कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार अंसारी है। मैं फोन करूंगी और कहूंगी कि मुझे चार दिन पहले ही अनीता दीदी ने तेरे में बारे में बताया है।

मनमोहन- उसके (अंसारी) पास सब है साम, दाम, दंड, भेद। मेरी मिसेज से कोई अनबन हो गई हो और उसका भी कोई न कोई इलाज कर दिया हो।

सुमन- अगर उसने अनीता दीदी के साथ कुछ किया होगा तो मैं उसे फोन करूंगी। उसे डर जरूर लगेगा और वो मेरे साथ भी कुछ न कुछ करेगा।

मनमोहन- अंसारी कह रहा 4-5 महीने से उसकी अनीता से कोई बात नहीं हुई है?

सुमन- तो चार दिन पहले अनीता के पास उसकी फोटो कैसे आई है।

ये प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी का घर है। यहां पुलिस टीम ने छापेमारी की थी। करीब 20 जवानों ने कमला नेहरू नगर में अंसारी के बंगले की तलाशी लेकर पूछताछ की थी।

ये प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी का घर है। यहां पुलिस टीम ने छापेमारी की थी। करीब 20 जवानों ने कमला नेहरू नगर में अंसारी के बंगले की तलाशी लेकर पूछताछ की थी।

मनमोहन- किसने भेजी है उस डॉक्टर ने?

सुमन- कोई डॉक्टर-डॉक्टर कर रही थी

मनमोहन- अरे डॉक्टर ही है एक तो बालाजी वाला, एक वो विश्नोई है सांचौर का, अभी मैं थाने में सबके नंबर दूंगा।

मनमोहन- अभी शाम तक सभी पत्ते खुल जाएंगे। एक लेटर लिखकर ही रखो और जिम्मेदारी अंसारी की बताओ।

सुमन- मेरी बात अभी आप रिकॉर्डिंग करके रखो।

सुमन- मुझे लग रहा है अनीता दीदी के पास कोई न कोई ऐसी चीज थी। जिसका उसे (अंसारी) पता था। अब वो फोटो हो या वीडियो हो या कुछ ओर हो। तभी उसने अनीता को बुलाया हो।

मनमोहन- हो सकता है अनीता को उसने ही बुलाया हो और सारा गेम किया हो।

मनमोहन- यह गायब तो कर सकता है। पाली भेज सकता है, उदयपुर, जयपुर कहीं भी भेज सकता है। जोधपुर में ही किडनैप करवा सकता है इसके पास टीम है पूरी।

सुमन और अनीता के पास थे कई राज अनीता और सुमन अच्छी दोस्त थी। दोनों एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करती थी। पुलिस को अंदेशा है कि अनीता हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारी सुमन के पास हो चुकी है। सुमन से पूछताछ के बाद ही पुलिस के सामने स्पष्ट स्थिति आएगी।

गुलामुद्दीन को कोर्ट में करेंगे पेश गुलामुद्दीन से पूछताछ के लिए कोर्ट से दिया गया 7 दिन का समय पूरा हो जाएगा। अभी तक पुलिस को गुलामुद्दीन ने अलग-अलग बयान दिए है। उसने पहले लूट के लिए अनीता को नशीली दवा पिलाकर हत्या करना बताया, उसके बाद उसने अनीता को किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने के लिए बुलाना बताया। इसके अलावा गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी के बयानों में भी विरोधाभास आ रहा है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अनीता के पास किसका वीडियो या सीडी? पुलिस के सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग से कई सवाल भी खड़े हो रखे हैं। आखिर अक्टूबर के महीने में तैयब की ओर से अनीता चौधरी को ब्लॉक करने का क्या करण था। अनीता चौधरी की हत्या से आखिर किसको लाभ होना था, अनीता के पास किसका वीडियो या सीडी थी?

गुलामुद्दीन ने फोन कर बुलाया था बताया जा रहा है कि कर्ज और उधारी के कारण गुलामुद्दीन टूट गया था। वह पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार था। अनीता को गुलामुद्दीन ने ही फोन कर बुलाया था। अब पुलिस जल्द ही इस मामले खुलासा कर सकती है।

शव के पोस्टमॉर्टम की सूचना अनीता चौधरी के शव को पुलिस द्वारा बुधवार शाम को पोस्टमॉर्टम करवाने की सूचना सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है। इधर, अनीता चौधरी के परिजन व जाट समाज के प्रतिनिधि संपत पूनिया ने बताया- दिन में पुलिस अधिकारी आए थे और पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए कहा था, लेकिन अभी परिवार की ओर से पोस्टमॉर्टम की सहमति नहीं दी गई है।

इधर, पुलिस ने अनीता के परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए 11 बार सफीना नोटिस दिया है। अनीता के परिजन मुआवजे, केस की जांच सीबीआई और इस मामले में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं। उन सभी की इस केस में क्या भूमिका है, इसका खुलासा करने की मांग कर रहे है।

क्या है राजस्थान मृत शरीर के सम्मान का विधेयक

  • इस विधेयक को 20 जुलाई, 2023 को राजस्थान विधानसभा में पारित किया गया था। इस विधेयक को मृतकों के शरीर की गरिमा को सुनिश्चित करने और शवों के साथ विरोध-प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए लाया गया।
  • इसमें शव के साथ विरोध-प्रदर्शन करने पर 6 महीने से 5 साल तक जेल या जुर्माना हो सकता है। अगर कोई परिजन या अन्य व्यक्ति मृत शरीर को लेकर धरना-प्रदर्शन करता है, तो पुलिस या प्रशासन उसे अपने कब्जे में ले सकता है।
  • इस विधेयक के मुताबिक, मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार जल्द से जल्द होना चाहिए। अगर कोई परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार नहीं करता, तो उसे एक साल तक की जेल या जुर्माना हो सकता है।
  • कार्यकारी मजिस्ट्रेट या स्थानीय पुलिस अधिकारी के आदेश के बावजूद अगर कोई परिजन अंतिम संस्कार नहीं करता, तो सार्वजनिक प्राधिकरण अंतिम संस्कार करेगा।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!