NATIONAL NEWS

जोधपुर से रवाना हुई अनूठी वूमन कार रैली:15 कारों में रवाना हुई 28 महिलाएं; शहीदों के घर जाएंगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर से रवाना हुई अनूठी वूमन कार रैली:15 कारों में रवाना हुई 28 महिलाएं; शहीदों के घर जाएंगी

इस रैली को गुरुवार को आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता नैन ने जोधपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया।

सदर्न स्टार आवा ऑल वूमेन कार रैली जोधपुर से रवाना हुई। इस रैली का समापन अलवर में 3 अक्टूबर को होगा।इस रैली को गुरुवार को आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता नैन ने जोधपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 15 वाहनों में 28 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। वाहनों को अधिकारियों और जवानों की पत्नियां चला रही हैं।

पांच दिन में 2000 किलोमीटर का सफर
यह रैली जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर और नसीराबाद से होते हुए अलवर में समाप्त होगी। पांच दिनों में लगभग 2000 किमी की दूरी तय करेगी। रास्ते में सभी गंतव्यों पर रैली के प्रतिभागी वीर नारी वीर माता और सशस्त्र बलों के जवानों की विधवाओं तक पहुंचेंगे और इन परिवारों के साथ एकजुटता को और मजबूत करने के लिए उनका अभिनंदन करेंगे।

पांच दिनों में लगभग 2000 किमी की दूरी तय करेगी।

पांच दिनों में लगभग 2000 किमी की दूरी तय करेगी।

रास्ते में पड़ावों पर वीर नारियों और विधवाओं के लिए सिविल और सेना दोनों अधिकारियों के समन्वय से चिकित्सा जांच शिविर, पेंशन और प्रलेखन संबंधी शिविर और विभिन्न लाभों पर सूचना कियोस्क जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। टीम युवा छात्राओं और एनसीसी कैडेटों से मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। वे राष्ट्रीय सैन्य स्कूल, अजमेर में कैडेटों के साथ भी बातचीत करेंगे।

कोणार्क आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम कपूर अन्य महिलाओं के साथ रैली के ध्वजारोहण समारोह के दौरान उपस्थित थीं।

कोणार्क आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम कपूर अन्य महिलाओं के साथ रैली के ध्वजारोहण समारोह के दौरान उपस्थित थीं।

रैली इस मायने में अनूठी है कि बलों के पीछे की ताकत अतीत के साथ-साथ भविष्य से भी जुड़ेगी। कोणार्क आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम कपूर अन्य महिलाओं के साथ रैली के ध्वजारोहण समारोह के दौरान उपस्थित थीं। रैली का समापन 3 अक्टूबर को अलवर में होगा, जहां सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!