NATIONAL NEWS

ज्ञानवापी पर कमेंट, BJP नेता को हलाल करने की धमकी:IIT पासआउट महिला के लिए लिखा- तेरे 56 टुकड़े कर देंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्ञानवापी पर कमेंट, BJP नेता को हलाल करने की धमकी:IIT पासआउट महिला के लिए लिखा- तेरे 56 टुकड़े कर देंगे

अलवर में बीजेपी (BJP) की वर्कर और IIT दिल्ली से M.Tech. पासआउट चारुल अग्रवाल के घर लेटर डालकर उदयपुर जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी गई है। वह अलवर के शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टावर नंबर 3 में रहती हैं। सोमवार सुबह 7.45 बजे बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं तो खिड़की के पास लेटर मिला। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि 25 सितंबर आखिरी तारीख है।

सोमवार सुबह चारुल के पति जितेंद्र अग्रवाल ने लिफ्ट के पास खिड़की में फंसे लिफाफे को उठाया। इसमें लेटर था। खोलकर पढ़ा तो होश उड़ गए। चारुल के नाम से धमकी दी गई थी। लिखा था- ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा। हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था। ध्यान रख- गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा।

चारुल अग्रवाल के पति जितेंद्र को यह लेटर फ्लैट के बाहर खिड़की के पास मिला।

चारुल ने बताया- मैं शालीमार में रहती हूं। सुबह पति बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। लिफ्ट बिजी थी। इसलिए खिड़की के पास खड़े होकर बात करने लगे। देखा तो वहां एक लिफाफा था। पति ने लिफाफा उठाकर उसमें से लेटर निकाला। यह धमकी भरा पत्र था। इसमें मेरा नाम लेकर लिखा था कि तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे। उदयपुर जैसी हालत करेंगे। मुझे जान से मारने की धमकी दी। चारुल ने कहा कि उसने ज्ञानवापी को लेकर सामान्य पोस्ट डाला था। घर में दो बच्चे और पति हैं। हमलोग यूपी के मुरादाबाद से हैं। 6 साल से अलवर में रह रहे हैं।

लेटर के मुताबिक, चारुल ने 13 सितम्बर को फेसबुक पर ज्ञानवापी को लेकर पोस्ट डाली थी। इसके बाद आज 19 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और 25 सितंबर को आखिरी तारीख बताया गया।

चारुल के पति जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लिफ्ट से जाने के लिए खिड़की के पास खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान इस खिड़की पर धमकी भर लेटर मिला।

चारुल के पति जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लिफ्ट से जाने के लिए खिड़की के पास खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान इस खिड़की पर धमकी भर लेटर मिला।

लेटर पढ़ने के बाद चारुल और जितेंद्र ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सदर थाने से एसएचओ अजीत सिंह शालीमार पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज देखे। चारुल का कहना है कि असुरक्षित महसूस कर रही हूं, पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए। धमकी मिलने के बाद बीजेपी के स्थानीय नेता भी चारुल के घर पहुंचे और हिम्मत बंधाई।

चारुल और उनके पति UP के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। वे 6 साल से अलवर में हैं। चारुल बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं। उनके पति ने स्टार्टअप में हाल में फैक्ट्री शुरू की है।

चारुल और उनके पति UP के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। वे 6 साल से अलवर में हैं। चारुल बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं। उनके पति ने स्टार्टअप में हाल में फैक्ट्री शुरू की है।

जितेंद्र अग्रवाल मत्स्य इंडस्ट्रियल एरिया में जॉब करते थे। हाल ही में उन्होंने एक फैक्ट्री डालकर स्टार्टअप शुरू किया है। चारुल 3 साल से बीजेपी से जुडी हुई हैं। वे बीजेपी में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की प्रदेश सह संयोजक हैं।

SP तेजस्विनी गौतम से मांगी सुरक्षा
घटना के बाद चारुल ने एसपी तेजस्विनी गौतम को सूचना देकर सुरक्षा की मांग की। सदर पुलिस सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। चारुल का कहना है कि धमकी मिलने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी है। एसपी ने कहा कि सुबह-शाम पुलिस मॉनिटरिंग करती रहेगी। पुलिस अपने स्तर पर जांच में लगी है।

सदर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि धमकी देने का मामला है। इसमें 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हमारी टीम बराबर मॉनिटर करेगी। 15 दिन के फुटेज लेकर जांच में लगे हैं। स्कूल, सोसायटी संचालक सहित अन्य जगहों पर अलर्ट भी कर दिया है ताकि सावधानी रहे। परिवार की सुरक्षा की जाएगी।

IIT दिल्ली से M.Tech. किया है चारुल ने
चारुल ने बताया कि उन्होंने IIT दिल्ली से M.Tech. किया है। उन्होंने B.Sc. संभल (UP) और M.Sc. मुरादाबाद से किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!