NATIONAL NEWS

ट्रोमा रिलीफ सोसायटी बीकानेर द्वारा इनलैंड सोमानी फाउंडेशन के तत्वावधान में 1 नवंबर को पीबीएम अस्पताल स्थित राजकीय ट्रॉमा सेंटर में रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का होगा आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। ट्रोमा रिलीफ सोसायटी बीकानेर द्वारा इनलैंड सोमानी फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 1 नवंबर को पीबीएम अस्पताल स्थित राजकीय ट्रॉमा सेंटर में रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए ट्रोमा रिलिफ सोसायटी के सचिव एस के बैरी ने बताया कि श्री चुन्नीलाल सोमानी परिवार व सोमानी फाउंडेशन द्वारा राज्य सरकार की जन सहभागिता योजना के तहत बीकानेर में वर्ष 2008 में ट्रोमा सेन्टर की आधारशिला रखी गई। पूर्व में इसके निर्माण कार्य में 05 करोड़ की लागत की संभावना थी लेकिन निर्माण कार्य सामग्री की मूल्य वृद्धि तथा बाहरी विकास के लिए जिसमे जनरेटर लिफ्ट आदि के कारण जनसहभागिता की राशि 05 करोड से 07 करोड़ हो गई।
दानवीर सोमानी परिवार द्वारा सहर्ष बजट को बढ़ाने का अनुमोदन स्वीकार किया गया। जिससे न केवल बीकानेर संभाग, प्रदेश स्तर पर आधुनिक सुविधायुक्त जिसमे वेंटिलेशन, आउटर एलीवेशन का समावेश करते हुए भवन का निर्माण का कार्य अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है।
इस भवन में 100 बेड भर्ती मरीजों की सुविधा के साथ जिसमे ट्रोमा सेन्टर ट्रायॅज प्राटोकॉल, आपातकालीन थियेटर, 06 ऑपरेशन थियेटर, आई०सी०यू० मेल, फिमेल वार्ड, प्लास्टर रूम, लैब, एक्स रे विभाग, डॉक्टर्स चैम्बर आदि निर्माण करवाया गया जो कि आधुनिक सुविधा युक्त चिकित्सा क्षेत्र में बेमिसाल है। विशेष रूप से मरीजों के दुर्घटना में लगी चोट के आधार पर भवन में ग्रीन, यलो, रेड एरिया का वर्गीकरण करते हुए मरीजों का ईलाज करने की व्यवस्था की गई। इस चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर का लाभ बीकानेर संभाग के पीडित जनों को तुरन्त और पुख्ता उपचार का लाभ मिल रहा है। पीडित
मानवता की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। सोमानी परिवार द्वारा इसी समर्पण भाव से निरन्तर भवन के पुनरुद्धार के लिए 30-35 लाख रूपये लगाकर शुरू किया है, तथा रखरखाव और भविष्य की विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए सोमानी परिवार द्वारा ट्रोमा रिलिफ सोसायटी बीकानेर का गठन करते हुए सेवा समर्पण समारोह का आयोजन 1 नवम्बर को चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर में रखा गया है। इस अवसर पर सोमानी परिवार के सभी प्रवासी / अप्रवासी परिवार जन देश विदेश से जिनमें लक्ष्मीनारायण सोमानी, राधाकृष्ण सोमानी, रतन कुमार सोमानी, श्यामसुन्दर सोमानी उपस्थित रहेगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!