बीकानेर। नवरात्रि के साथ-साथ डांडिया की मस्ती बीकानेर में एक बार फिर परवान चढ़ने को है। रोटरी आद्या द्वारा 17 अक्टूबर को सांय 7:00 बजे से डांडिया नाइट रंगताली लक्ष्मी हेरिटेज में आयोजित किया जाएगा।
रोटरी आद्या की अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि हर वर्ष की भांति रोटरी आद्या इस बार फिर बीकानेर के लोगों के लिए नवरात्रि की मस्ती को दिलों तक पहुंचाने रंगताली डांडिया नाइट के माध्यम से आयोजित करेगा। रोटरी आद्या द्वारा करवाए जा रहा यह डांडिया नाइट अपेक्स हॉस्पिटल और होटल रॉयल इन द्वारा पावर्ड तथा राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स और टीएन ज्वेलर्स द्वारा को पावर्ड है।इसके टाइटल स्पॉन्सर होटल केएमआर,मोमेंटो पार्टनर बीकानेरी रसराज और त्रिशूल, गिफ्ट पार्टनर रूपजी, लकी ड्रा पार्टनर घूंघट और बाबा, आउटडोर पब्लिसिटी पार्टनर पिंटू राठी, फोटोग्राफी पार्टनर द अंकुर क्लिक्स, स्पेशल स्पॉन्सर लुक्स ब्यूटी पार्लर, विंग्स इंटरनेशनल स्कूल, श्रीलाल दम्मानी, हिमानी ऑप्टिकल्स तथा मीडिया पार्टनर टी आई एन नेटवर्क हैं।इसमें मिस्टर नवरात्र, मिस नवरात्र, बेस्ट किड, बेस्ट कपल डांस, बेस्ट अटायर फीमेल , मोस्ट एनर्जेटिक डांसर मेल, बेस्ट एनर्जेटिक डांसर फीमेल, बेस्ट अटायर मेल तथा बेस्ट अटायर किड तथा बेस्ट ग्रुप का इनाम भी दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य अनेक इनाम भी रखे गए हैं । इस डांडिया नाइट के टिकट की कीमत मात्र ₹300 रखी गई है। जो कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर दुर्गा राठी 9461159311,ममता राठी 9783079999 तथा उर्मिला बजाज 8094055667 के इन नंबरों पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।















Add Comment