बीकानेर , 3 अप्रैल। शिक्षा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाऊडेशन ट्रस्ट(डीएमएफटी ) द्वारा जिला मुख्यालय और खनन प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सफाई के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। डोटासरा ने कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खनन गतिविधियों सेेेे सीधे तौर पर प्रभावित होने क्षेत्र के लोगोंं को इस फंड का अधिकतम लाभ मिले इसकेेे लिए विधानसभा वार प्लान बनाते हुए प्रस्ताव भिजवााएं। । उन्होंने खनन विभाग के अभियंता को कहा कि इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाकर गवर्निंग काउंसिल के समक्ष प्रस्तुत की जाएं। शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य और सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के एक्शन प्लान तैयार हो। खनन विभाग इस संबंध में सभी विधायकों से प्रस्ताव लें।
जिला प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 रोकथाम के लिए डीएमएफटी फंड द्वारा उपलब्ध कराए गए 5 करोड़ 72 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियों का अनुमोदन किया। सिलिकोसिस सहायता के जिले में 33 प्रकरणों में 70 लाख रुपए के भुगतान का अनुमोदन भी किया गया। बैठक के दौरान वर्ष 2019- 20 व 2020 -21 के लेखों के अंकेक्षण के लिए 50 हजार रुपए का अनुमोदन किया गया।
बैठक में बताया गया कि गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक में 32 कार्यों के लिए 3 करोड़ 54 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को आयोजित बैठक में इनमें से 1 करोड़ 54 लाख रुपए के कार्य प्रारंभ नहीं होने के चलते प्रस्ताव निरस्त किए गए। बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल द्वारा जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की जाए । उन्होंने जिला मुख्यालय पर संक्रामक रोगों के इलाज के लिए बनने वाले विशेष अस्पताल हेतु इस फंड से राशि अनुमोदित करने की बात कही। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल , नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, श्री डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया, जिला कलेक्टर नमित मेहता , निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Add Comment