
बीकानेर ।डेंगू मुक्त बीकाणा बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे दो दिवसीय जागरूकता अभियान का आज से आगाज हुआ। अभियान के प्रथम दिन आज जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में जिला प्रशासन की पहल के तहत पानी से भरे स्रोतों की सफाई की गई। साथ ही कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया जिसका लाइव प्रदर्शन भी जिला प्रशासन तक पहुंचाया गया। बीकानेर सीएमएचओ डॉक्टर ओपी चाहर ने बताया कि इस अभियान के तहत कार्यालयों एवं दफ्तरों में फोगिंग से लेकर कूलरों की सफाई इत्यादि का कार्य करवाया गया। जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इस एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत पानी के सभी स्त्रोत खाली करवाए गए ।उन्होंने बताया कि रविवार को बीकानेर के सभी 80 वार्डों में शिक्षा विभाग ,स्काउट गाइड प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों की टीम बनाकर घर-घर में डेंगू मुक्त बीकानेर हेतु अभियान चलाया जाएगा।
डेंगू मुक्त बीकानेर अभियान में महती भूमिका निभा रहे डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि डेंगू के लार्वा के पूर्ण विनाश हेतु फ्रिज, गमलों सहित अन्य पानी के स्त्रोत समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए इसके साथ ही घर के आसपास की नालियों में तेल का छिड़काव करने से भी डेंगू के लार्वा का पूर्ण विनाश संभव है।
उल्लेखनीय है कि डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के मद्देनजर छुट्टियों के दिन भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है ।साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लोग छुट्टी ना ले कर जिले के विभिन्न विभागों में इस एंटी लार्वा की एक्टिविटी संपन्न कराने में जुटे हुए हैं। विभाग द्वारा अभियान के तहत जगह-जगह फॉगिंग कराए जाने को लेकर भी लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
Add Comment