
बीकानेर। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय संरक्षक और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी के बीकानेर आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने बताया कि माननीय डॉ.इंद्रेश कुमार आज शाम 6:30 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां संगठन द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के बीकानेर नगर के जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया दिलीप पुरी के अनुसार डॉ. इंद्रेश कुमार जी के स्वागत हेतु संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। बीकानेर की धरती पर ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी का मार्गदर्शन सदैव राष्ट्र और समाज को नई दिशा प्रदान करता है।। इस स्वागत कार्यक्रम में संगठन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
स्वागत की तैयारियों को लेकर पूर्व में आयोजित बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं ताकि कार्यक्रम को भव्य और गरिमामयी बनाया जा सके।











Add Comment