बीकानेर/ महाजन। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 19वीं इन्टर कॉलेज टूर्नामेंट के तहत एस. जी.एन. खालसा कॉलेज श्री गंगानगर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता (पुरुष और महिला वर्ग) का आयोजन किया गया, जिसमें महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 22 से अधिक कॉलेजों के 100 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता देखी गई।

एम. डी. कालेज महाजन बीकानेर के बी.ए. पार्ट प्रथम के छात्र हीरालाल व हर्ष ने गोल्ड मेडल व छात्रा वर्ग में सलोनी ने गोल्ड मेडल व वंशिका शर्मा ने ब्रोंज मैडल जीतकर महाविद्यालय व ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया । महाविद्यालय पढ़ाई के साथ साथ सभी क्षेत्रों में प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रहा है ।

कार्यक्रम के समापन सत्र में विभिन्न भार वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल पहनाकर बधाई प्रदान की गई । इस अवसर पर श्री उम्मेद सिंह जी व श्री वीरेन्द्र जी योगी व महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Add Comment